सर्वागीण विकास के लिए खेल जरूरी : मनीष यादव

शहर के आरएसबी इंटर कॉलेज में रविवार को काशीपुर प्रीमियर लीग अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:26 AM (IST)
सर्वागीण विकास के लिए खेल जरूरी : मनीष यादव
सर्वागीण विकास के लिए खेल जरूरी : मनीष यादव

समस्तीपुर। शहर के आरएसबी इंटर कॉलेज में रविवार को काशीपुर प्रीमियर लीग अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मनीष यादव ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भुवनेश्वर राम और सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार उर्फ घुनचुन यादव सम्मिलित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी मनीष यादव ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं। श्री यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है। साथ ही सभी खिलाड़ियों, व्यवस्थापक और दर्शकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। रविवार को उद्घाटन मैच बरौनी इलेवन और जितवारपुर के बीच हुआ। इसमें जितवारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसमें जितवारपुर की टीम आठ ओवर में ही 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी बरौनी इलेवन की टीम ने सात ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

chat bot
आपका साथी