जेएनयू पर पुलिसिया हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

फीस वृद्धि के खिलाफ लड़ रहे जेएनयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी गोली चलाने के खिलाफ बुधवार को आइसा-इनौस के देशव्यापी अभियान के तहत शहर के मालगोदाम चौक से विरोध मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:18 AM (IST)
जेएनयू पर पुलिसिया हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च
जेएनयू पर पुलिसिया हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

समस्तीपुर । फीस वृद्धि के खिलाफ लड़ रहे जेएनयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी, गोली चलाने के खिलाफ बुधवार को आइसा-इनौस के देशव्यापी अभियान के तहत शहर के मालगोदाम चौक से विरोध मार्च निकाला। सभी अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्ड बोर्ड, झंडा व बैनर लेकर नारे लगा रह थे। मार्च कृष्णा टॉकीज रोड, बहादुरपुर, पेठियागाछी, मारवाड़ी बाजार समेत विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हुई। अध्यक्षीय संबोधन में इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि जेएनयू अधिनायकवाद-फांसीवाद- सामंती पोंगापंथी प्रतिक्रिया की ताकतों के हर हमले के खिलाफ सुसंगत लोकतांत्रिक विपक्ष है। जेएनयू शिक्षा-रोजगार-लोकतंत्र पर हर हमले के खिलाफ भारतीय छात्र-युवा समुदाय की लड़ाई की अग्रिम चौकी है, उसका अगुआ दस्ता है। संचालन जिला सचिव आशिफ होदा ने किया। मौके पर मो. तारे, कृष्ण कुमार, दीलीप कुमार राय, मो. एजाज, नौशाद तौहिदी, अरशद कमाल बबलू, मो. मुन्ना भाई, संतोष कुमार, अमित कुमार, संजय गिरि आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी