पूसा दुबहा के बीच रेल पटरी टूटी, कई ट्रेन विलंब से खुली

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड में खुदीराम बोस पूसा एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच 70 नम्बर गुमटी के पास अप लाइन में सोमवार को रेल पटरी टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 12:08 AM (IST)
पूसा दुबहा के बीच रेल पटरी टूटी, कई ट्रेन विलंब से खुली
पूसा दुबहा के बीच रेल पटरी टूटी, कई ट्रेन विलंब से खुली

समस्तीपुर। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड में खुदीराम बोस पूसा एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच 70 नम्बर गुमटी के पास अप लाइन में सोमवार को रेल पटरी टूट गई। सोमवार को 15 बजकर 10 मिनट पर यह घटना घटी। हालांकि सूचना मिलते ही पीडब्लूआई संजीव कुमार कर्मियों के साथ क्रेक रेल पटरी के पास पहुचे। साथ ही रेल पटरी क्रेक होने की सूचना पर पूसा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मुकुंद नाथ सिन्हा को दी। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल सोनपुर को देते हुए अप लाइन में सतर्कता मेमो जारी करने का आदेश दिया। सतर्कता मेमो जारी करने के साथ तीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अप लाइन से गाड़ी परिचालित करने का आदेश निर्गत किया गया। इसके बाद अप लाइन से गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस, अप मिलिट्री स्पेशल, 15231 समेत अन्य गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ किया गया। रेल कर्मी पीबीआई के नेतृत्व में क्रेक रेल पटरी को दुरूस्त कर चुके हैं। इसके साथ ही अप एवं डाउन रेल पटरियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी