कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग कर खुद और दूसरों को भी रखें सुरक्षित

ठंडी हवाओं के कारण लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ने लगी है। जहां एक ओर लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो गई है। जिसमें काफी तेजी के साथ संक्रमण फैलने की शिकायत आने लगी है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:13 AM (IST)
कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग कर खुद और दूसरों को भी रखें सुरक्षित
कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग कर खुद और दूसरों को भी रखें सुरक्षित

समस्तीपुर । ठंडी हवाओं के कारण लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ने लगी है। जहां एक ओर लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो गई है। जिसमें काफी तेजी के साथ संक्रमण फैलने की शिकायत आने लगी है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल, ठंड के मौसम संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिसके कारण वर्तमान दौर में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी मुसीबत बन सकती है। इसलिए, अभी खुद तो सावधान और सतर्क रहना जरूरी है ही, इसके अलावा दूसरों को भी जागरूक करना जरूरी है। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ-साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहें। बाहर से आने के साथ कराएं कोविड-19 जांच

देश के विभिन्न राज्यों में काफी तेजी के साथ कोविड-19 संक्रमण फैल रहा है। इसलिए, बाहर से आने वाले लोगों को आने के साथ ही कोविड-19 जांच कराना जरूरी है। क्योंकि, कौन संक्रमित है या नहीं यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जांच के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि जांच में लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। इसलिए, जांच के बाद गांव व घर जाएं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखें। खुद की जिम्मेदारी समझकर पहनें मास्क

कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन आने तक सबसे बेहतर और आसान उपाय मास्क का उपयोग है। इसलिए, नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। ऐसा करना सुरक्षा के साथ-साथ हर लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी भी समझें। तभी कोविड-19 के संक्रमण पर रोकथाम हो सकता है। मास्क का उपयोग कोविड-19 संक्रमण से रखता है दूर

सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया अगर किसी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से दूसरों को संक्रमण फैलने की संभावना कम हो जाती है। जाहिर है मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में उपयोगी होगा। मास्क का नियमित रूप से करें सफाई

मास्क उपयोग के दौरान इस बात ख्याल रखें कि मास्क अच्छी तरह साफ हो और फटा नहीं हो। इसके लिए मास्क को रोज धोएं और धूप में अच्छी तरह सुखाकर ही उपयोग करें। साथ ही मास्क पहनने के बाद बार-बार लगाएं-हटाएं नहीं। साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल

कोविड-19 से बचाव के व्यक्तिगत के साथ-साथ आसपास के परिसर की साफ-सफाई भी जरूरत हैं। क्योंकि, साफ-सफाई हमें हर तरफ के संक्रमण से बचाव करता है। इसलिए, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। इसके लिए आसपास में गंदगी, जलजमाव नही होने दें। इन मानकों का रखें ख्याल

- मास्क का नियमित रूप से उपयोग करे।

- बाहर से आने पर निश्चित रूप से कोविड-19 जांच कराएं।

- यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का निश्चित रूप से उपयोग करने।

- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने।

- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करने।

- बाहरी खाना खाने से बचने।

- आंख, नाक, मुंह को अनावश्यक नहीं छूने।

chat bot
आपका साथी