विश्व मधुमेह दिवस पर निकली प्रभातफेरी

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं सम्मिलित हुईं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:11 AM (IST)
विश्व मधुमेह दिवस पर निकली प्रभातफेरी
विश्व मधुमेह दिवस पर निकली प्रभातफेरी

समस्तीपुर । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएं सम्मिलित हुईं। सदर अस्पताल से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गो का भ्रमण किया गया। इससे पूर्व एक सभा हुई। सिविल सर्जन ने मधुमेह से बचाव के कई उपायों की जानकारी उपलब्ध कराई। बचाव के लिए तैराकी, साइकिल चलाना, सुबह की सैर आदि उपायों को मधुमेह रोगियों को अपनाने की अपील की गई। बताया कि बार-बार पेशाब आना, अधिक प्यास लगना, गला सूखना, बेवजह वजन घटना, ज्यादा भूख लगना आदि होने पर इसकी शीघ्र जांच करानी चाहिए। मौके पर उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी आदित्य नाथ झा, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य संस्थानों में जांच के साथ चिकित्सा परामर्श

मधुमेह दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर 14 से 21 नवंबर तक अभियान चलाकर स्वास्थ्य संस्थानों सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क मधुमेह जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में आनेवाले व्यक्तियों की जांच की जानी है। शिविर में ग्लूकोमीटर, लैसेट, ग्लूकोस्ट्रीप, बीपी मशीन आदि की व्यवस्था की जानी है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच होगी। इसके अलावा बचाव के उपाय बताने के साथ ही खान-पान से संबंधित उचित सलाह दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी