विद्युत स्वचालित चाक पर बर्तन गढ़ेंगे कुम्हार

कुंभकारों के आर्थिक उत्थान को लेकर कुंभकारी सशक्तीकरण योजना के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ कल्याणपुर में बुधवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 01:17 AM (IST)
विद्युत स्वचालित चाक पर बर्तन गढ़ेंगे कुम्हार
विद्युत स्वचालित चाक पर बर्तन गढ़ेंगे कुम्हार

समस्तीपुर । कुंभकारों के आर्थिक उत्थान को लेकर कुंभकारी सशक्तीकरण योजना के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ कल्याणपुर में बुधवार को किया गया। 2 बैच में आयोजित यह प्रशिक्षण प्रखंड की मुक्तापुर पंचायत स्थित वार्ड-18 दौलतपुर कालीस्थान में आयोजित किया जा रहा है। 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की ओर से समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्राम उद्योग समिति पूसा वैनी के बैनरतले इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आयोग के सहायक निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि कुंभकारों को स्वावलंबी बनाने को लेकर यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कम समय में अधिक से अधिक बर्तन बनाने के लिए विद्युत स्वचालित मशीन की व्यवस्था की गई है। इस मशीन के माध्यम से बर्तन बनाने में जहां श्रम भी कम लगेगा, वहीं समय की भी बचत होगी। गांव में प्रशिक्षण के लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रशिक्षक राम बहादुर पंडित एवं विकास कुमार सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देकर उन्हें विद्युत स्वचालित चाक पर बर्तन बनाने का गुर सीखा रहे हैं। समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री धीरेंद्र कार्यी, विभाग के प्रभारी शंकर साह ने संबोधित किया। रोहित पंडित, धर्मेंद्र पंडित ने चाक पर गमला, खजाना सुमेर आदि मशीन से बनाकर दिखाया। उपस्थित खादी ग्राम उद्योग के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि दोनों मशीन की कीमत 38,298 रुपये हैं। इसमें लाभुक को 10 प्रतिशत ही देना है। 90 प्रतिशत अनुदान की राशि सरकार वहन करेगी। बीपीएल लाभुकों को कोई राशि मशीन के लिए नहीं देने पड़ेंगे। प्रशिक्षुओं में रोहित पंडित, सोनू पंडित, राज किशोर पंडित, ललित कुमार पंडित, मालती देवी, रीता देवी, शत्रुघ्न पंडित, रमेश पंडित, शंकर पंडित, संजीत पंडित, धर्मेंद्र पंडित, विभा देवी, सुनीता देवी, भोला पंडित, रविद्र पंडित, बैजनाथ पंडित, सोनू पंडित सहित अन्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार पंडित ने किया।

chat bot
आपका साथी