विद्यालय परिसर में वाटर एटीएम निर्माण कार्य को पुलिस ने रोका, लोगों ने किया हंगामा

दलसिंहसराय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनाथपुर गंज परिसर में सांसद कोटा से बन रहे वाटर एटीएम निर्माण कार्य को स्थानीय पुलिस के द्वारा बंद करा दिए जाने पर लोगों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 12:36 AM (IST)
विद्यालय परिसर में वाटर एटीएम निर्माण कार्य को पुलिस ने रोका, लोगों ने किया हंगामा
विद्यालय परिसर में वाटर एटीएम निर्माण कार्य को पुलिस ने रोका, लोगों ने किया हंगामा

समस्तीपुर । दलसिंहसराय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनाथपुर गंज परिसर में सांसद कोटा से बन रहे वाटर एटीएम निर्माण कार्य को स्थानीय पुलिस के द्वारा बंद करा दिए जाने पर लोगों ने हंगामा किया। हालांकि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र और अन्य स्थानीय लोगों ने पहल कर लोगों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालय के लिए जमीन वर्षो पहले गोपाल सुरेका ने दान में दिया था। जिसमें एक से आठवीं तक के बच्चे पढ़ते है। पानी की समस्या को देखते हुए स्थानीय सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सांसद निधि से विद्यालय परिसर में वाटर एटीएम लगवाने को लेकर राशि आवंटन की है। राशि आवंटन के बाद सोमवार को वाटर एटीएम का निर्माण शुरू हुआ तो जमीन दाता ने पुलिस को आवेदन देकर निर्माण कार्य बंद करवा दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि गोपाल सुरेका ने आवेदन देकर बताया कि एटीएम का सबमर्सिबल उनकी जमीन में बिना इजाजत के गाड़ा जा रहा है। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जमीन के कागजात की मांग की गई तो उन्होंने कुछ भी प्रस्तुत नही किया। विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए काम बंद करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी