महिला की अधजली लाश बरामदगी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली

वारिसनगर थाना क्षेत्र की गोही पंचायत अंतर्गत देसरिया-दमदरी चौर से बुधवार की सुबह बरामद महिला की अधजली लाश बरामदगी मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। शनिवार को घटना के चौथे दिन भी सुबह से देर संध्या तक पुलिस शव की पहचान में जुटी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:12 AM (IST)
महिला की अधजली लाश बरामदगी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली
महिला की अधजली लाश बरामदगी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली

समस्तीपुर । वारिसनगर थाना क्षेत्र की गोही पंचायत अंतर्गत देसरिया-दमदरी चौर से बुधवार की सुबह बरामद महिला की अधजली लाश बरामदगी मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। शनिवार को घटना के चौथे दिन भी सुबह से देर संध्या तक पुलिस शव की पहचान में जुटी रही। थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती थाना खानपुर, कल्याणपुर सहित दरभंगा जिला के हायाघाट और विशनपुर थाना से सम्पर्क करते रहे। उन्होंने बताया कि सभी माध्यम से शव की पहचान कराने की कोशिश चल रही है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। टेंपो पर माइक से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग के माध्यम से समाचार पत्रों में अधजली लाश की तस्वीर भी प्रकाशित कराकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई है। परंतु, अभी तक कहीं से भी किसी ने आकर शव पर अपना दावा नही किया है। उन्होंने बताया कि अब वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे हीं मामला उद्भेदन की कोशिश होगी। वैज्ञानिक अनुसंधान डंप विधि से यह पता लगाया जाएगा कि घटना के समय आसपास किसका मोबाइल क्रियाशील था। फिर इस आधार पर शक होने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आज न कल इस रहस्य से पर्दा उठ ही जाएगा। बहरहाल उन्होंने रविवार की सुबह शिनाख्त के लिए शव को रखने का 72 घंटे का समय पूरा हो जाने पर शव का दाह संस्कार कर दिए जाने की बातें कही हैं।

chat bot
आपका साथी