कवि गुरु एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर शुक्रवार को कवि गुरु एक्सप्रेस से गिरने से यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 11:05 PM (IST)
कवि गुरु एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत
कवि गुरु एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर शुक्रवार को कवि गुरु एक्सप्रेस से गिरने से यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कामख्या से जयपुर जा रही ट्रेन संख्या 19710 शुक्रवार को जंक्शन पर दोपहर के 1.50 बजे पहुंची। वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के डगरु गांव निवासी दारोगा साह अपने परिजनों के साथ सामान उतार रहा था। इसी बीच 1.55 बजे ट्रेन खुल गई। चलती ट्रेन में उतरने के क्रम में पटरी पर चले जाने की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इससे उसका पांव भी कट गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआई रघुनंदन प्रसाद यादव कांस्टेबल राजेश कुमार के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। साथ ही मामले की सूचना सीआईटी कार्यालय और जीआरपी को भी दी गई। सूचना पर रेलवे चिकित्सालय से भी मेडिकल टीम पहुंची। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद जख्मी को रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राम ने मृतक का रिपोर्ट तैयार कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी