प्रसूता की मौत पर बवाल, समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पीएचसी में मंगलवार की दोपहर प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गई।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 03:02 AM (IST)
प्रसूता की मौत पर बवाल, समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पीएचसी में मंगलवार की दोपहर प्रसव कराने आयी एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गई। मृतका की पहचान मालीनगर सिमरी गांव निवासी घड़ीसाज संजय कुमार ठाकुर की पत्नी विभा देवी के रूप में की गई। बताया गया है कि वह जीविका की सीएम थी। मंगलवार की सुबह प्रसव दर्द को लेकर अस्पताल पहुंची थी। बच्ची के जन्म लेने के बाद प्रसूता एकाएक कोमा में चली गई। कार्यरत चिकित्सक डा. हैदर ने बताया कि स्थिति नाजुक देखते हुए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया था। प्रसव कक्ष में एएनएम मीनू व रूबी कार्यरत थी। मौत की सूचना सुनते ही परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित होते हुए अस्पताल में हंगामा करने लगे। हंगामा करते-करते अस्पताल का गेट बंद करते हुए समस्तीपुर-दरभंगा पथ को उसी जगह घंटों जाम कर दिया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच विधान पार्षद डा. दिलीप चौधरी सड़क मार्ग से दरभंगा जा रहे थे। उनके रूकते ही स्थानीय प्रशासन के बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष अमजद अली और एमएलसी के अथक प्रयास से जाम टूटा। आक्रोशित लोगों का बताना था कि प्रसव कक्ष में कार्यरत एएनएम व चिकित्सक की लापरवाही से प्रसुता की मौत हुई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीडीओ सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रतिवेदन आते ही मृतका के परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली 20 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि हेल्थ मैनेजर व कार्यरत एएनएम की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी