किसानों के लिए कब्र के समान है नई कृषि नीति : विधायक

विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष वाम दलों की ओर से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एक सभा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:05 AM (IST)
किसानों के लिए कब्र के समान है नई कृषि नीति : विधायक
किसानों के लिए कब्र के समान है नई कृषि नीति : विधायक

समस्तीपुर । विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष वाम दलों की ओर से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एक सभा हुई। अध्यक्षता माकपा अंचल मंत्री श्याम किशोर कमल ने की। संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अजय कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल पर पर जमकर बरसे। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वामपंथी दल सहित महागठबंधन के लोग भी दिल्ली में किसान आंदोलनकारियों के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, सीडीपीओ कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा कार्यालय सहित प्रखंड के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी एवं पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 21 दिसंबर तक का समय दिया गया है। कहा कि अपनी हड़कत एवं कार्यालय में स्थापित बिचौलियों से मुक्ति पाकर आम जनता को सीधे काम करें। सभा को सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद चौधरी, अंचल परिषद सदस्य रामविलास प्रवासी, परमानंद मिश्र, सीपीआईएम के विश्वनाथ महतो, पवन सिंह, मिथिलेश सिंह, महेश कुमार, क्रांति कुमार, सिया प्रसाद यादव, राजद के रामाशीष यादव सहित अन्य लोग रहे।

किसानों पर लाठीचार्ज के विरुद्ध माकपा ने फूंका पीएम का पुतला

रोसड़ा,संस: कृषि कानून के विरुद्ध दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के उपर लाठीचार्ज के विरुद्ध मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। एसएच 88 पर ढ़रहा धर्म कांटा के निकट पुतला दहन के पश्चात प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए पार्टी नेता ध्रुव कांत राय ने केंद्र के गलत नीति के कारण किसानों का हाल बेहाल रहना बताया। वही मुकेश कुमार ने अपने हक की बात करने पर किसानों पर हुई लाठीचार्ज की निदा करते हुए कहा कि किसान हित में पार्टी का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सभा को राम आशीष महतो, गणेशी दास, सीताराम राम, ममता देवी, मालती देवी, कला नाथ राय, चंद्रकला देवी, लाल बिहारी महतो एवं राम गोविद महतो आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी