मिथिला महिला परिषद का हुआ गठन

दरभंगा। अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की ओर से मिथिला महिला परिषद का गठन किया गया। शोभा देवी को इसका संयोजिका बनाया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 03:01 AM (IST)
मिथिला महिला परिषद का हुआ गठन

दरभंगा। अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की ओर से मिथिला महिला परिषद का गठन किया गया। शोभा देवी को इसका संयोजिका बनाया गया। इसे लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.धनाकर ठाकुर ने कहा कि मिथिला परिषद मिथिला में महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही इसके माध्यम से गांव का विकास किया जाएगा। मिथिला की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष से बेहतर काम करने की क्षमता रखती हैं। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया। मौके पर आशा देवी, पूर्णिमा देवी, तारा देवी, उषा देवी, राजो देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं। उधर, मिथिला व्यवसायी मंच का भी गठन किया गया। इसका जिलाध्यक्ष पुण्यानंद झा को बनाया गया। मौके पर मुकेश महासेठ, गौतम मिश्रा, शिवजी सहनी, मनटुन ठाकुर, हरिभूषण झा, ओपी महतो समेत कई व्यवसायी मौजूद थे। यह मंच मिथिला में व्यावसायिक क्षेत्र में काम करेगा।

chat bot
आपका साथी