कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा में शनिवार को छठे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों को मिलाकर जिले में कुल 1618 परीक्षार्थियों ने द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:14 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा

समस्तीपुर । मैट्रिक परीक्षा में शनिवार को छठे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों को मिलाकर जिले में कुल 1618 परीक्षार्थियों ने द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित घोषित कर डीईओ को रिपोर्ट भेजी है। पहली पाली में 793 और दूसरी में 825 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन परीक्षार्थियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी। पहली पाली में कुल 34,648 परीक्षार्थियों में 33,855 ही उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 32,947 में 32,122 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। इस बार जिला प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे रखी है। सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अभिभावकों को केंद्र के पास फटकने भी नहीं दिया जा रह था। दोनों पालियों की परीक्षा संपन्न होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित की जा रही है।

-------------------

परीक्षा केंद्रों पर 65,977 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में समस्तीपुर अनुमंडल में 17,147 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसमें 16,762 उपस्थित व 385 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर 6123 में 5996 उपस्थित व 127 अनुपस्थित रहे। पटोरी अनुमंडल में परीक्षा केंद्रों पर 3620 में 3554 परीक्षार्थी उपस्थित व 66 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 7758 में 7543 उपस्थित हुए जबकि 215 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में समस्तीपुर में 16,446 में 16,055 उपस्थित और 391 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय में 5648 में 5509 उपस्थित व 139 अनुपस्थित रहे। पटोरी में 3479 में 3401 उपस्थित व 78 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा में 7374 में 7157 उपस्थित एवं 217 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी