शहीद लाल बहादुर के शहादत पर निकला जुलूस

भारत का छात्र फेडरेशन जिला कमेटी ने सोमवार को शहीद लाल बहादुर के 38 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह संकभारत का छात्र फेडरेशन जिला कमेटी ने सोमवार को शहीद लाल बहादुर के 38 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा की। इससे पूर्व छात्रों ने एक जुलूस निकाला, जो विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए समस्तीपुर कॉलेज स्थित उनके स्मारक स्थल पर पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:14 AM (IST)
शहीद लाल बहादुर के शहादत पर निकला जुलूस
शहीद लाल बहादुर के शहादत पर निकला जुलूस

समस्तीपुर । भारत का छात्र फेडरेशन जिला कमेटी ने सोमवार को शहीद लाल बहादुर के 38 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा की। इससे पूर्व छात्रों ने एक जुलूस निकाला, जो विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए समस्तीपुर कॉलेज स्थित उनके स्मारक स्थल पर पहुंचा। वहां पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस दौरान एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लाल बहादुर राय की शहादत 1981 में छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर छात्र आंदोलन में हो गई थी। एसएफआई उनके शहादत से प्रेरणा लेती रहेगी। वर्तमान समय में छात्रों की दशा और दिशा पर सेमिनार हुई। सेमनिार को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य महासचिव महेश कुमार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेंगी। मगर यह जुमला साबित हुआ। जिला मंत्री मंजेश कुमार ने कहा कि छात्रों का भविष्य के लिए ¨चतन करने की जरूरत है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की। सभा को एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री सुबोध कुमार, पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार, जिला मंत्री मंजेश कुमार, रघुनाथ राय, सत्य नारायण ¨सह, उपेंद्र राय, उमेश कवि, दिनेश, छोटन सहनी, संतोष कुमार ¨सह, राघवेंद्र कुमार, सूरज कुमार, बाबुल राजा, शशि सुंदरम आदि ने संबोधित किया। मौके पर क्रांति कुमार, शैलेंद्र यादव, मंजेश कुमार, अवनीश कुमार, छोटन सहनी, कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी