गणित में अच्छे अंक के लिए सूत्रों का करें सतत अभ्यास

माध्यमिक स्तर पर गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें छात्र शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:33 PM (IST)
गणित में अच्छे अंक के लिए सूत्रों का करें सतत अभ्यास
गणित में अच्छे अंक के लिए सूत्रों का करें सतत अभ्यास

समस्तीपुर । माध्यमिक स्तर पर गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें छात्र शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर सकते हैं। इसके लिए सूत्रों का सतत अभ्यास जरूरी है। उक्त बातें बीबीएन उच्च विद्यालय रोसड़ा के गणित शिक्षक मनोज कुमार मंगलम ने कहीं। दैनिक जागरण की कॅरियरशाला के माध्यम से उन्होंने मैट्रिक परीक्षार्थी को सफलता के कई टिप्स दिए। विगत वर्षो में लगभग हर माध्यमिक परीक्षा में गणित विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या सर्वाधिक होने पर ¨चता जताते हुए उन्होंने इस विषय से डरने की बजाय लगाव बढ़ाने की नसीहत दी। कहा, पाठ्यक्रम का एक स्पष्ट अनुमान लगाकर तैयारी करें और विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट करें। एक बार अवधारणा स्पष्ट हो जाने के बाद प्रश्न हल हो ही जाते हैं। प्रश्नों को स्टेपवाइज हल करें। याद रखें कि यदि उत्तर सही न हो, तो भी स्टेप के अंक मिलेंगे ही। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर सावधानी के साथ अंकित करें। 10-12 दिनों के बचे समय में मॉडल सेट को नियत समय में हल करना अच्छे अंक अर्जित करने में काफी सहायक हो सकता है। पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र भी देख सकते हैं और बीएसइबी की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल पेपर का भी अध्ययन करें। इससे आपको पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों के जटिलता के स्तर आदि जानकारियां मिलेंगी। सबसे पहले आप उन टॉपिक्स को चुनें, जो आप अच्छी तरह जानते हैं। इन पर आप सरसरी निगाह डालते रहें। अब बाकी टॉपिक्स पर अधिक जोर दें। गणित में बीजगणित, त्रिकोणमिति तथा ज्यामिति से 20-20 तथा संख्या पद्धति, नियामक ज्यामिति, क्षेत्रमिति तथा सांख्यिकी और प्रायिकता से 10-10 अंकों के प्रश्न आने की संभावना है। स्वयं पर विश्वास रखें, धैर्यपूर्वक अभ्यास करते रहें। निश्चित अच्छे अंकों के साथ सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी