मांगों को लेकर इनौस ने निकाला कैंडल मार्च

बलात्कार और हत्याकांड की बर्बर घटनाओं को लेकर इनौस जिला कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 12:16 AM (IST)
मांगों को लेकर इनौस ने निकाला कैंडल मार्च
मांगों को लेकर इनौस ने निकाला कैंडल मार्च

समस्तीपुर । बलात्कार और हत्याकांड की बर्बर घटनाओं को लेकर इनौस जिला कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। मार्च पार्टी के जिला कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग से ओवरब्रिज चौराहा होते हुए अंबेडकर स्थल के समीप आकर समाप्त हुआ। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कठुआ में 8 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर ¨नदा व्यक्त की। भाजपा के विधायक कुलदीप ¨सह सेंगर पर मामले का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर आइसा के सुनील कुमार, चंदन कुमार बंटी, मनीष कुमार, मो. कम्मू, रामलाल राम, चुन्नु, विजय चंदन यादव, सावन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी