मौसम में बदलाव से अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या

बदलते मौसम का दुष्प्रभाव स्पष्ट रूप से आमलोगों पर पड़ने लगा है। खासकर सर्वाधिक असर लोगों के स्वास्थ्य पर ही देखा जा रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों का बोझ बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 12:51 AM (IST)
मौसम में बदलाव से अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या
मौसम में बदलाव से अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या

समस्तीपुर । बदलते मौसम का दुष्प्रभाव स्पष्ट रूप से आमलोगों पर पड़ने लगा है। खासकर सर्वाधिक असर लोगों के स्वास्थ्य पर ही देखा जा रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों का बोझ बढ़ गया है। अधिकांश मरीज सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार तथा विभिन्न प्रकार के चर्म रोग से ग्रसित होते हैं। मंगलवार को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में 400 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 200 से अधिक मरीज मौसमी बीमारी से ही पीड़ित थे। प्रत्येक चिकित्सक के कक्ष में मरीजों की लंबी कतार लगी थी। कोई सर दर्द से कराह रहा था तो कोई बुखार से पीड़ित था। कई महिलाएं चर्म रोग की शिकायत लेकर भी पहुंची थी। मौके पर तैनात डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह से अचानक रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रत्येक दिन 400 से 500 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं, जिसमें अधिकांश मौसमी बीमारी से ही ग्रसित रहते हैं। उन्होंने इन मरीजों में भी बच्चों और बुजुर्गो की संख्या अधिक बताते हुए कहा कि बदलते मौसम में ठंड से बचाने की आवश्यकता है। बरसात के तुरंत बाद सर्द-गर्म मौसम के कारण वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और बदन दर्द की समस्या बढ़ गई है। वहीं शरीर के ऊपर की परत शुष्क होने के कारण चर्म रोग की समस्या भी बढ़ गई है। उन्होंने वर्तमान में अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहने की बात बताते हुए कहा कि मरीजों को बीमारी के अनुरूप दवा दी जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ बढ़ी है। एपीएचसी भिरहा एवं बैद्यनाथपुर में भी प्रतिदिन मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी ओर शहर के निजी क्लीनिकों में भी ऐसे मरीजों की भरमार है। ब्लॉक रोड स्थित हेल्थ होम एवं रजिस्ट्री ऑफिस के निकट स्थित लखोटिया क्लीनिक एवं शर्मा अस्पताल पांचोपुर एवं प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित आदर्श हॉस्पिटल में भी ऐसी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या काफी अधिक बताई गई है। इस संबंध में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. महेश कुमार लखोटिया ने लोगों को बीमारियों से बचाव व सुरक्षा के लिए कई टिप्स दिए हैं।

--सुबह और शाम में गर्म कपड़ा पहनकर घर से बाहर निकलें

--बच्चों और बुजुर्गो को हमेशा गर्म कपड़ों में रखें

--स्नान करने में गर्म पानी का प्रयोग करें

-सर्दी-बुखार होने पर अविलंब चिकित्सीय सलाह लें

--खानपान में परहेज के साथ पौष्टिक आहार का सेवन करें

--ब्लड प्रेशर के मरीजों को नियमित चेकअप कराना चाहिए

------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी