सड़क पर चल रहे लोग देखकर हुए हैरान, पुलिसवाले करा रहे थे कैदी को शॉपिंग

समस्तीपुर में एक अजब-गजब दृश्य देखने को मिला जब पुलिस वाले एक कुख्यात अपराधी को शॉपिंग करा रहे थे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 31 Jan 2017 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 31 Jan 2017 10:52 PM (IST)
सड़क पर चल रहे लोग देखकर हुए हैरान, पुलिसवाले करा रहे थे कैदी को शॉपिंग
सड़क पर चल रहे लोग देखकर हुए हैरान, पुलिसवाले करा रहे थे कैदी को शॉपिंग

समस्तीपुर [जेएनएन]। जिस कुख्यात अपराधी को पकड़ने में पुलिस को एड़ी-चोटी एक करनी पड़ी थी और जिसे गिरफ्तार करने के लिए पंद्रह महीने लग गए थे उस दोहरे हत्याकांड के आरोपी अपराधी को थाना पुलिस शॉपिंंग कराने में जुटी रही। यह नजारा देखकर लोग हैरत में पड़े रहे और अपराधी बेखौफ होकर शॉपिंग करता रहा।

यह अद्भुत घटना समस्तीपुर के अंगारघाट थाना की है जहां थाना पुलिस कानून को ताक पर रख कर सोमवार देर शाम दोहरे हत्याकांड के आरोपी कैदी को शॉपिंग कराने में जुटी रही। थाना रोड स्थित यूनिक कलेक्शन में यह दृश्य देखने को मिला। जहां सिपाही जोगेंद्र महतो और शंभू राय कैदी भगवान बाबू को हथकड़ी लगा कर शॉॉपिंग करा रहे थे।

पुलिस को इस आरोपी को गिरफ्तार करने में पंद्रह महीने का समय लगा था। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिय़ा असाधर गांव में 15 माह पूर्व जन वितरण प्रणाली अध्यक्ष अभय पांडे उर्फ ललन पांडे की हत्या कर दी गई। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैक्टर चालक शर्मिन्द चौधरी को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। चार दिन बाद अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई।

कहा-एएसपी ने

अगर इस तरह का मामला जांच में आता है तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संतोष कुमार, एएसपी

chat bot
आपका साथी