प्रभारी सचिव ने तैयारी की ली फीडबैक

प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह जिला प्रभारी सचिव अंशुली आर्या की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:54 PM (IST)
प्रभारी सचिव ने तैयारी की ली फीडबैक
प्रभारी सचिव ने तैयारी की ली फीडबैक

समस्तीपुर। प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह जिला प्रभारी सचिव अंशुली आर्या की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में प्रभारी सचिव ने श्रृंखला निर्माण अवधि में आकस्मिक एवं अनहोनी घटनाओं के प्रति सजग एवं सतर्क रहने, सुव्यवस्थित यातायात प्ला¨नग करने तथा आयोजन के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन का निर्देश दिया। समीक्षा के उपरांत प्रभारी सचिव ने जिला में मानव श्रृंखला निर्माण कार्य की संपूर्ण तैयारी पर संतोष व्यक्त किया तथा इसका शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित कर आयोजन को सफल, भव्य, आकर्षक, उत्सवी एवं यादगार बनाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी सचिव को जिले की कार्ययोजना तथा संचालित गतिविधियों से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में अब तक की गई तैयारी तथा संचालित कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। पुलिस अधीक्षक नवल किशोर ¨सह ने कहा कि श्रृंखला निर्माण अवधि में पुलिस का मुख्य फोकस यातायात तथा विधि व्यवस्था रहेगा। इस संदर्भ में उन्होंने पुलिस के कार्यों एवं दायित्वों से प्रभारी सचिव को अवगत कराया। सभी अनुमंडलाधिकारी ने सब-सेक्टर, सेक्टर तथा जोनल स्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मी, मानव बल, निर्जन स्थान, तथा पंचायत एवं गांव स्तर पर की गई आवश्यक व्यवस्था से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि हर हाल में आयोजन प्रभावी एवं सफल रहे इसके लिए कोई भी भूल एवं चूक न हो। उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी मद्यनिषेध का सामाजिक मूल्य है तथा लोगों को काफी फायदा हुआ है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मी इस कार्य को गंभीरता से लें तथा जनहित में इसे सफल बनाएं।

बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार, पुलिस अधीक्षक नवल किशोर ¨सह, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, अपर समाहत्र्ता संजय कुमार उपाध्याय, अपर समाहत्र्ता आपदा गौतम पासवान, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित जिले के कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी