हंसी के फब्बारे के साथ खूब उड़े गुलाल

समस्तीपुर। रोसड़ा अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:20 PM (IST)
हंसी के फब्बारे के साथ खूब उड़े गुलाल
हंसी के फब्बारे के साथ खूब उड़े गुलाल

समस्तीपुर। रोसड़ा, अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भाईचारा एवं अनेकता में एकता का प्रतीक होली मिलन समारोह में सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय माड़वारी विवाह भवन में रोसड़ा माड़वारी समाज द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल सैकड़ों महिला- पुरूषों ने जमकर गुलाल उड़ाए। मौके पर बच्चों से बुजुर्गों तक की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। घंटो चले इस कार्यक्रम में हंसी के फब्बारे भी छूटते रहे। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन कर रतन देवी लाखोटिया, पार्वती देवी चौधरी, बुद्धिलाल अग्रवाल, आर्यन जाजोदिया एवं कौमुदन सर्राफ को सम्मानित किया गया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लाखोटिया के संचालन में डॉ. महेश कुमार लाखोटिया, नितेश सर्राफ, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मानमल गुप्ता, मनोज जाजोदिया, पवन सिधि, सुशील अग्रवाल, केशव लाखोटिया, सोना जाजोदिया, हेमा लाखोटिया, सुनंदा लाखाटिया, पप्पू शर्मा समेत सैकड़ो सदस्य शामिल थे। दूसरी ओर वरिष्ठ लोक मंच के तत्वावधान में आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ो बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह द्वारा उद्घाटित समारोह को रामेश्वर पूर्वे, प्रो. रामविलास महतो, फुलेन्द्र सिंह आंसू, डॉ. परमानन्द मिश्र, डॉ. ध्रुव महतो, विजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार एवं राकेश पूर्वे आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी सामारोह आयोजित किए गए।

chat bot
आपका साथी