24 लाख से अधिक लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए आयुष्मान पखवारा से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 11:46 PM (IST)
24 लाख से अधिक लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड
24 लाख से अधिक लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड

समस्तीपुर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए आयुष्मान पखवारा से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का आयोजन हुआ। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर हुई बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने की। आयुष्मान पखवारा 17 फरवरी से लेकर अगले 3 मार्च तक कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत आम जनता के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की कार्ययोजना बनाई जानी है। आयुष्मान भारत योजना कार्ड की जिले में अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। आम जनता के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। आयुष्मान पखवारा के दौरान बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड हेतु व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड एवं परिवार सदस्यता के सत्यापन के लिए राशन कार्ड अथवा प्रधान मंत्री कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कुशल युवा केंद्र (छतनेश्वर) वारिसनगर के सचिव को पखवारा के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सीएस ने कहा कि अभी तक जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या 26 लाख 94 हजार 227 है। जिसमें अभी तक दो लाख 69 हजार 613 गोल्डन कार्ड बन चुका है। शेष 24 लाख 24 हजार 614 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कुशव युवा केंद्र के शैलेंद्र कुमार ने भी आयुष्मान पखवारा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु आवश्यक विचार-विमर्श वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से दिया। डीडीसी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 17 फरवरी से तीन मार्च तक लगातार होने वाले आयुष्मान पखवारा को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना बताया है। जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर जिला कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया। कहा गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुविधानुसार अपने स्तर से पखवारा स्थल का चयन करना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी