बागमती की धारा में बह गए चार घर, तीन बच्चे भी डूबे

कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर वार्ड सात में गुरुवार की सुबह बागमती नदी के कटाव के कारण चार घर नदी की धारा में बह गए। इतना ही नहीं घर में खाट पर सोए तीन बच्चे भी नदी की धारा में बह गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 12:31 AM (IST)
बागमती की धारा में बह गए चार घर, तीन बच्चे भी डूबे
बागमती की धारा में बह गए चार घर, तीन बच्चे भी डूबे

समस्तीपुर । कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर वार्ड सात में गुरुवार की सुबह बागमती नदी के कटाव के कारण चार घर नदी की धारा में बह गए। इतना ही नहीं घर में खाट पर सोए तीन बच्चे भी नदी की धारा में बह गए। इसके कारण पूरे गांव में शोर मचा। मुखिया राम विनोद ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद नदी की धारा से बच्ची नेहा कुमारी, धीरज कुमार एवं किरण कुमारी को बाहर निकाला गया। जनप्रतिनिधियों ने नामापुर में बेघर हुए लोगों को अविलंब घर दिलाने की मांग की है। साथ ही कटाव निरोधी कार्य अविलंब कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी