देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

समस्तीपुर। शाहपुर पटोरी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे चार अपराधियों को पुलिस ने देसी पिस्तौल कारतूस मोबाइल और बिना कागजात वाले कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:34 PM (IST)
देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ चार गिरफ्तार
देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

समस्तीपुर। शाहपुर पटोरी, किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे चार अपराधियों को पुलिस ने देसी पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल और बिना कागजात वाले कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एएसपी विजय कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी चौक निवासी नेपो चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार चौधरी, शोकहारा निवासी विजय चौधरी के पुत्र राजा कुमार, विनोद दास के पुत्र अमर कुमार और बरौनी फ्लैग निवासी रामलाल राम के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं बरामद हुंडई सेंट्रो गाड़ी बीआर 16 एम/6413 संजीव कुमार की बताई गई है। हालांकि इस गाड़ी से संबंधित कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है। एएसपी ने बताया कि रविवार की रात गश्ती के क्रम में एसआई संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में सिनेमा चौक के समीप गाड़ी का पीछा किया। जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो अपराधी वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने वाहन का पीछ़ा कर हथियार समेत अपराधियों को दबोच लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो आगे वाले डिक्की से एक देसी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल भी बरामद किया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। चारों अपराधी 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। गिरफ्तार अपराधियों के गृहग्राम तथा आसपास के संबंधित थाने से इनके आपराधिक गतिविधियों और रिकॉर्ड की जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी