दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने आपस में कराया समझौता

समस्तीपुर । शहर के धर्मपुर बांध के समीप रेलवे गुमटी केशहर के धर्मपुर बांध के समीप रेलवे गुमटी के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 11:39 PM (IST)
दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने आपस में कराया समझौता
दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने आपस में कराया समझौता

समस्तीपुर । शहर के धर्मपुर बांध के समीप रेलवे गुमटी के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। काफी संख्या में दोनों पक्ष के लोग जुट गए। इसी बीच क्यूआरटी की एक टीम मौका ए वारदात पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन एक पक्ष द्वारा उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए अपने कोपभाजन का शिकार बनाया। जिसके बाद क्यूआरटी ने नगर थानाध्यक्ष चर्तुवेदी सुधीर कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष जैसे-तैसे बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी सभी गश्ती गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। सूचना मिलते ही दोनों गाड़ी और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ को भी पुलिस ने मौके से हटाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को पकड़ने पुलिस धर्मपुर के लिए रवाना हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ युवक एक ठेला पर बन रहे छोले भटूरे खा रहा था। वही बगल के ठेला पर नारियल बेचा जा रहा था। सभी युवक खाने के क्रम में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक-युवती उक्त रास्ते गुजर रहे थे। हंसी मजाक कर रहे युवकों को उक्त युवक ने समझ लिया कि वे सभी हम पर तंज कस रहे हैं। उसने धर्मपुर का नाम लेते हुए देख लेने की धमकी दे डाली। थोड़ी ही देर में धर्मपुर से काफी संख्या में युवक लाठी, डंडा, फरसा आदि लेकर मौके पर पहुंचकर गाली देते हुए ठेला वाले को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई देख दूसरे पक्ष के लोग भी काफी संख्या में जुट मारपीट पर उतारू हो गए। मामले की गंभीरता को देख आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया। वहीं कुछ लोग सामाजिक सौर्हाद बिगाड़ने की बात कहने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी का फटकार लगाते हुए निकल जाने की सलाह दी। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष की उपस्थिति में दोनों पक्ष के बीच बातचीत कराकर हाथ मिलवाया गया। वहीं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर चेतावनी भी दी गई। इस दौरान दोनों पक्ष की तरफ से कई गण्यमान्य लोगों के अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं कई लोगों ने कहा कि रेल ट्रैक के किनारे चल रहे लॉटरी के धंधा हर हाल में बंद कराएं।

chat bot
आपका साथी