करंट लगने से किसान की मौत

अंगारघाट थाना क्षेत्र की चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 में करंट लगने से एक किसान अमरेश सहनी (48) पिता देवी सहनी की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:14 AM (IST)
करंट लगने से किसान की मौत
करंट लगने से किसान की मौत

समस्तीपुर । अंगारघाट थाना क्षेत्र की चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 में करंट लगने से एक किसान अमरेश सहनी (48) पिता देवी सहनी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना शनिवार शाम की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त किसान अपने धान का देखने खेत में गए थे। इसी क्रम में गिरा बिजली का तार में उलझ कर करंट की चपेट में आकर झुलस गए और उनकी मौत हो गई। मुखिया मीना देवी ने मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये दी। वहीं पूर्व मुखिया कमलकांत राय ने प्रशासन से मृतक किसान के स्वजन को आपदा प्रबंधन विभाग से आपदा राशि दिलाने की मांग की है

chat bot
आपका साथी