अनुपस्थित मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण

स्थानीय नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2017 के लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 03:03 AM (IST)
अनुपस्थित मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण
अनुपस्थित मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण

समस्तीपुर। स्थानीय नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2017 के लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण से अनुपस्थित मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

नोडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतदान पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद कार्याे से अवगत कराया गया। मतदान मतपत्र व मतपेटिका की सहायता से लिया जाएगा। जिला के कुल 103 पंच व वार्ड सदस्य एवं एक पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों के लिए मतदान होना है। प्रशिक्षण में सतीश कुमार यादव, प्रमोद कुमार, चन्द्रमणि कुमार, अनुपम कुमार, मनोज झा, बल्लु कुमार आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी