शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा : प्रमुख

पूसा प्रखंड प्रमुख सविता तिवारी ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है बिना शिक्षा जीवन अधूरा रह जाता है इसलिए हमें शिक्षा के माध्यम से ही विकास की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे स्थाई विकास मिल सके।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:50 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:50 AM (IST)
शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा : प्रमुख
शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा : प्रमुख

समस्तीपुर। पूसा प्रखंड प्रमुख सविता तिवारी ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है बिना शिक्षा जीवन अधूरा रह जाता है इसलिए हमें शिक्षा के माध्यम से ही विकास की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे स्थाई विकास मिल सके। प्रमुख मंगलवार को दिधरा पंचायत स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के 12 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। शिक्षकों को भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव एवं नई तकनीक से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा देने का आह्वान किया। शिक्षा के साथ.साथ उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी महत्व शिक्षा के क्षेत्र में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से कहा कि देश के भविष्य निर्माता के रूप में आपकी पहचान है इस पहचान को ऐसी पहचान बना दें ताकि राज्यस्तरीय ही नहीं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आप अपनी पहचान बना सके। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटक के विभिन्न आयामों को देखकर उपस्थित लोगों ने काफी आनंद उठाया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका में नोटबंदी एवं इसके फायदे का विस्तृत विवरण दिया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सुमन, अमोद कुमार शर्मा, रेहाना खातून समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। राजीव कुमार के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी