गबन मामले की फ्रेंचाइजी हेड ने की जांच

ग्राहक सेवा केंद्र के फ्रेंचाईजी रिजनल हेड रामानुज ने खाताधारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 03:03 AM (IST)
गबन मामले की फ्रेंचाइजी हेड ने की जांच
गबन मामले की फ्रेंचाइजी हेड ने की जांच

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के केवटा गांव के दल¨सहसराय - विद्यापतिनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा ग्राहकों का करीब एक करोड़ रुपये गबन किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र के फ्रेंचाईजी रिजनल हेड रामानुज ने खाताधारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उनके साथ फ्रेंचाईजी के सीएसएफ अमित कुमार भी मौजूद रहे। केवटा पंचायत के पूर्व मुखिया नीलम देवी के आवास पर कंपनी के बिहार हेड ने केवटा सीएसपी के सैकड़ों ग्राहकों से मुलाकत कर ग्राहकों को आश्वासन दिया कि जिनके पास बैंक में रुपये जमा करने की रसीद है उन ग्राहकों को जल्द ही रुपये दे दिए जाएंगे। तथा जिनके पास नहीं है उनके लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें भी उनकी जमा राशि का भुगतान हो सके। ग्राहकों का एक भी रुपया नहीं डूबेगा। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से कई महत्वपूर्ण जानकारी ली। रिजनल हेड ने पूर्व मुखिया नीलम देवी, अध्यक्ष विधानचंद्र तथा अर्जून राय से फ्रेंचाईजी हेड ने पूरी जानकारी प्राप्त की। बताते चलें कि बीते 19 जनवरी को ही पुलिस ने हजारों ग्राहकों के लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि गबन मामले में सीएसपी संचालक हलई ओपी थाना क्षेत्र के जोरपुरा निवासी नवीन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। संचालक ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के रिश्ते की चाची एवं भतीजे के खाते से भी हेराफेरी करते हुए 2 लाख 68 हजार रुपये का घपला किया था। इसको लेकर ग्राहकों ने ग्राहक राशि बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में भारतीय स्टेट बैंक के कृषि शाखा पर प्रदर्शन भी किया था।

chat bot
आपका साथी