नल-जल योजना में गड़बड़ी उजागर

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड के डढिया मुरियारो पंचायत में नलजल योजना के कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई जांच हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:09 AM (IST)
नल-जल योजना में गड़बड़ी उजागर
नल-जल योजना में गड़बड़ी उजागर

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड के डढिया मुरियारो पंचायत में नलजल योजना के कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई जांच हुई। तकनीकी सहायक अंजनी कुमार ने जांच में गड़बड़ी को सही पाया है। निरीक्षण के बाद तकनीकी सहायक ने पंचायत के वार्ड संख्या 13, 14, 9, 11, 1, 3, 5, 6, तथा 8 के वार्ड क्रियान्वयन समिति को एक सप्ताह में मानक के अनरूप कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। वार्ड सदस्यों को दिए गए पत्र में कहा गया है कि प्राकलन के अनरूप योजना में ग्रेड पाईप पीई 100 व पीएन 10 लगाना था। परंतु निरीक्षण में पीई 8 पाया गया है जो मानक के अनरूप नहीं है। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर मानक के अनरूप कार्य पूरा करें। अन्यथा अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी। पंचायत की नलजल योजना कार्य में गड़बड़ी की शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा करने के बाद इसकी पड़ताल शुरू हुई है। इस संबंध में मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि मानक के अनुरूप नलजल योजना का कार्य समय से पूरा करने से संबंधित पत्र वार्ड सदस्यों को दिया गया था। वहीं इस बारे में प्रखंड कार्यालय में भी शिकायत की गई है। मुखिया ने बताया कि वार्ड 4 में 10 घर, 5 में 15 घर, 6 में 25 सहित वार्ड 1, 3, 5, 8, 9, 11, 13 एवं 14 में दर्जनों घर में कनेक्शन से अब तक नहीं किया गया है। बार-बार मौखिक तथा लिखित आग्रह करने पर भी कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। वार्ड 1 के रोशन पांडेय सहित कई लोगों के द्वारा सामूहिक आवेदन देकर गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से की गई थी। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेश पासवान ने इस संबंध में पूछेजाने पर बताया कि डढिया मुरियारो में चल रहे नलजल कार्य मानक के अनुरुप जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले वार्ड सदस्य पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी