पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर कई प्रखंडों में हुई काउंसिलिग

समस्तीपुर। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षक नियोजन को लेकर हुई काउंसलिग में 16 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जबकि 20 के विरुद्ध एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:54 PM (IST)
पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर कई प्रखंडों में हुई काउंसिलिग
पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर कई प्रखंडों में हुई काउंसिलिग

समस्तीपुर। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षक नियोजन को लेकर हुई काउंसलिग में 16 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जबकि 20 के विरुद्ध एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। प्लस टू उच्च विद्यालय रोसड़ा में अलग-अलग कक्षों में पंचायतवार काउंसलिग का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें हरिपुर पंचायत में 02, चकथात पश्चिम में 01, मो नगर पूर्व में 01, सोनुपुर उत्तर में 03, मोतीपुर में 01, भिरहा पूरब में 02, ठाहर बसढि़या में 01, भिरहा दक्षिण में 01, भिरहा पश्चिम में 03 तथा जहांगीरपुर उत्तर मे 01 अभ्यर्थी की काउंसलिग हुई। इस दौरान सभी पंचायत के मुखिया और सचिव के अलावा पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद लगातार जायजा लेते रहे । इस बीच पहुंचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी नियोजन प्रक्रिया का जायजा लिया। मोरवा में हंगामे के बीच चलता रहा शिक्षक नियोजन

मोरवा,संस : दिन भर चले हंगामे के बीच शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसिलंग हुई। जिन अभ्यर्थियों का चयन हो जाता था, उनके अभिभावकों की खुशी देखते ही बनती थी। वहीं जिन अभ्यर्थी का नहीं हुआ उसके अभिभावक हंगामा मचाते रहे। मौके पर उपस्थित बीडीओ संजय कुमार सिन्हा एवं बीईओ जयश्री के अनुसार किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद इसकी जांच के बाद ही नियोजन किए जाने की बात कही गई है। हंगामे की सूचना पर ताजपुर पुलिस पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखा। बीईओ जय श्री के अनुसार प्रखंड के कुल 16 पंचायतों के लिए उर्दू के 10 पदों एवं अन्य 81 सहित कुल 91 पदों के लिए दिन के साढ़े ग्यारह बजे से शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिग देर शाम तक चलता रहा। राजीव कुमार झा ,चंद्रशेखर आजाद , ज्ञान भास्कर, कृष्ण कन्हैया मिश्र, राजीव कुमार पांडे आदि नियोजन में सक्रिय सहयोग करते दिखे। मौके पर सभी 16 पंचायतों के पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि एवं नियोजन इकाई के सदस्य मौजूद थे। मोहनपुर में उन्तीस शिक्षकों का हुआ नियोजन

मोहनपुर, संस : प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के लिए शुक्रवार को 29 शिक्षकों का नियोजन किया गया । प्रखंडाधीन तीन पंचायतों के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों के खिलाफ काउंसिलिग मध्य विद्यालय ,गढ़ी के विभिन्न कक्षों में कराई गई। बीइओ मंजु सिंह की देखरेख में हुई इस काउंसिलिग में धरनीपट्टी पश्चिमी पंचायत के कुल चार रिक्त पदों में से सिर्फ एक पर बहाली हो सकी,जबकि जलालपुर पंचायत के छह रिक्त पदों में से तीन, डुमरी दक्षिणी पंचायत के छह रिक्त पदों में पांच पर बहाली हो

पायी। बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित ने बताया कि डुमरी दक्षिणी पंचायत के तीन उर्दू पद पूरी तरह से खाली रह गये। इससे पूर्व इन्हीं कक्षाओं के लिए प्रखंड नियोजन इकाई ने सामान्य कोटि के पदों पर अट्ठारह और उर्दू कोटि के पदों पर एक अभ्यर्थी की बहाली की। सामान्य कोटि के तेईस और उर्दू कोटि के तेरह पद रिक्त रह गये। कक्षा एक से पांच के लिए तीन पंचायतों की नियोजन

इकाइयों एवं प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने मिलकर उनतीस अभ्यर्थियों को बहाल किया। डुमरी उत्तरी पंचायत का नियोजन पहले ही रद्द किया जा चुका है और उसके नियोजन की दूसरी तिथि घोषित नहीं की जा सकी है। काउंसिलिग के अवसर पर बीडीओ रामपुकार यादव, बीआरपी राजीव वर्मा, लेखा सहायक योगेश कुमार, मुखिया सुरेंद्र राय , महेश राय, रविरंजन पासवान मौजूद थे । शिवाजीनगर में 31 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिग

शिवाजीनगर,संस : पंचायत की 12 पंचायतों के शिक्षक नियोजन में सामान्य कोटि के 31 अभ्यर्थियों की काउंसलिग की गई। 12 पंचायतों में 73 पद सामान्य कोटि के थे, जिसमें 31 अभ्यर्थियों की काउंसलिग कराई गई। वही उर्दू में 7 पद थे जो सभी पद रिक्त रह गए। शिक्षक नियोजन में पारदर्शिता बरतने के लिए मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह मौजूद रहे। मौके पर रामनाथ पंडित, विकेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव राजकुमार यादव, प्रमोद सिंह, रामबालक सिंह, राम किशोर सिंह, राम दिनेश मंडल, पारसनाथ महाराज, शांति भूषण राय सहित अन्य सभी पंचायतों के टेबल पर दो दो शिक्षक के प्रति नियोजन किए गए थे।

chat bot
आपका साथी