आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान करें

समस्तीपुर। दलसिंहसराय शहर के थाना रोड स्थित मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:31 AM (IST)
आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान करें
आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान करें

समस्तीपुर। दलसिंहसराय, शहर के थाना रोड स्थित मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से निकलकर मुख्य मार्ग रेलवे गुमटी, वीआईपी कॉलोनी, ब्लॉक रोड, अनुमंडल कार्यालय होते हुए विद्यालय आकर समाप्त हुई। इस बीच स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर जागरूकता लिखे श्लोगन- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट हमारा अधिकार, कभी न करें इसे बेकार, चाहे नर हो या नारी वोट देना है सबकी जिम्मेदारी समेत अन्य नारों से मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। इससे पूर्व चेतना सत्र में बच्चों को लोकसभा चुनाव के महापर्व की जानकारी दी गई। बताया गया कि बिना किसी प्रलोभन के स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट देना चाहिए। इसके लिए बच्चों को अपने माता, पिता, भाई तथा आस-पड़ोस के व्यक्ति को जागरूक करने के लिए कहा गया। ताकि एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। मौके पर प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा, शिक्षक रंजीत कुमार चौधरी, परवेज आलम, रामनरेश सिंह, उपेंद्र सिंह, अनीता, श्वेता तिवारी, मधु शाही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी