बंद समर्थकों ने सड़क व रेल परिचालन को किया बाधित

नागरिक संशोधन बिल वापस लेने तथा छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाम मोर्चा द्वारा आहूत बिहार बंद का रोसड़ा में भी असर देखा गया। जुलूस के शक्ल में निकले बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए जगह-जगह सड़क यातायात को बाधित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 12:30 AM (IST)
बंद समर्थकों ने सड़क व रेल परिचालन को किया बाधित
बंद समर्थकों ने सड़क व रेल परिचालन को किया बाधित

समस्तीपुर । नागरिक संशोधन बिल वापस लेने तथा छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाम मोर्चा द्वारा आहूत बिहार बंद का रोसड़ा में भी असर देखा गया। जुलूस के शक्ल में निकले बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए जगह-जगह सड़क यातायात को बाधित कर दिया। वहीं, रेल लाइन पर धरना देकर परिचालन को भी बाधित रखा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सवारी गाड़ी को 42 मिनट तक रोके रखा। हालांकि, शहर की दुकानों पर इसका खास असर नहीं दिखा। जुलूस आने पर ही दुकान का शटर गिरा और पुन: अधिकांश दुकानें खुली रहीं। सड़क यातायात पर मिला जुला असर रहा। लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हो सका। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्बाध रूप से परिचालन जारी था। बंद में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी), माले, रालोसपा व राजद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के ब्लॉक रोड, स्टेशन चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, सिनेमा चौक समेत प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बाजार बंद कराते देखे गए। इसके पश्चात प्रदर्शनकारियों ने शहर के महावीर चौक स्थित एसएच 55, रोसड़ा-बेगूसराय व रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य पथ के बीचोंबीच बैठकर धरना-प्रदर्शन, प्रतिरोध सभा आयोजित की। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए रुसेरा घाट स्टेशन के 17 (ए) नं.- गुमटी पर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच बैठ गए। जिसके कारण 63343 सहरसा -समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के पूर्वी गुमटी पर तकरीबन 32 मिनट तक रुकी रही। यात्रियों एवं रेलकर्मियों के अथक प्रयास के बाद उक्त पैसेंजर ट्रेन 42 मिनट विलंब से दोपहर 1:08 मिनट पर गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान की। मौके पर भाकपा के अनिल कुमार, मो. सईद, रामप्रकाश महतो, रुमल यादव, कुमार पिटू, सुरेश पासवान, अमरनाथ भारती, मो. निसार अहमद, सीपीएम के मुकेश कुमार राय, ध्रुवकांत राय, माले के हरिकांत झा, रालोसपा के राम कल्याण दास, राकेश कुमार, राजद के जिला महासचिव नारायण ठाकुर के अलावा अच्छी खासी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

----------------------

दलसिंहसराय में एनएच-28 पर चक्का जाम

दलसिंहसराय, संस : सीएए, एनआरसी वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा माले समेत अन्य वाम दलों और जनवादी दलों के कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 के सरदारगंज चौक पर चक्का जाम किया। भाकपा माले, माकपा के अलावा आरएलएसपी के कार्यकर्ता भी बंद को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतरे। शहर के महावीर चौक पर आधा घंटा जाम कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बाजार बंद कराते हुए एनएच 28 पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार समीर, नीलम देवी, विधानचंद्र सहित अन्य ने कहा कि केंद्र सरकार सीएए कानून को तुरंत वापस ले। इस कानून से आपसी भाइचारा और शांति खत्म होगी। मौके पर सत्यनारायण सिंह, रामविलास शर्मा, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे। सिघिया,संस : नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में सिघिया बाजार के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों को वामदलों के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया। माले अंचल सचिव रामचंद्र प्रधान, भाकपा के ब्रह्मादेव कमती, माकपा के कौशल कुमार सिंह नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। सुभाष चौक पर सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। माले के रामचंद्र झा, शिवदानी पासवान, कपिलदेव पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पार्थेश्वर प्रसाद सिंह, मो. तैयब अली, माकपा के अंचल सचिव संजीव कुमार समेत अन्य ने इसमें हिस्सा लिया। कल्याणपुर,संस : बिहार बंद के दौरान कल्याणपुर चौक पर भाकपा माले एवं भाकपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे तक समस्तीपुर-दरभंगा पथ एवं कल्याणपुर-पूसा पथ पर आवागमन बाधित रहा। इसका नेतृत्व माले अंचल मंत्री दिनेश कुमार, सुखलाल यादव, बौए लाल साह, मुरली झा, लालो राम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही।

chat bot
आपका साथी