कैश की किल्लत बरकरार, एटीएम पड़ी खाली

शहर के अधिकांश एटीएम से गुरूवार को भी नकदी नहीं निकल सकी। जिस एटीएम में था, वो भी मात्र कुछ घंटे में ही खत्म हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 11:39 PM (IST)
कैश की किल्लत बरकरार, एटीएम पड़ी खाली
कैश की किल्लत बरकरार, एटीएम पड़ी खाली

समस्तीपुर । शहर के अधिकांश एटीएम से गुरूवार को भी नकदी नहीं निकल सकी। जिस एटीएम में था, वो भी मात्र कुछ घंटे में ही खत्म हो गए। दोपहर होते ही अधिकांश एटीएम खाली नजर आए। कैश के लिए लोग एटीएम के चक्कर लगाते रहे। शहर के सदर अस्पताल स्थित एसबीआई का एटीएम, पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित आईआईसीआई, एसबीआई एटीएम के समीप कैश के लिए ग्राहकों की लाइन लगी थी। वहीं एक्सिस बैंक के एटीएम में दोपहर बाद कैश नहीं मिलने से ग्राहक उदास लौट रहे थे। ग्राहकों के मांग के हिसाब से आपूर्ति कम होने से बैंक अधिकारी अपने स्तर से कैश की व्यवस्था कर एटीएम में कैश डलवा रहे हैं। बताया जाता है कि आपूर्ति कम होने से से बैंकों में संकट खड़ा हो गया है। बैंक के कैश काउंटर भी ग्राहकों को रूपये देने में आनाकानी कर रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक कुछ ऐसे ही हालात हैं। स्थानीय स्तर पर बैंक अधिकारी कैश की किल्लत दूर करने में जुटे हैं। कैश के लिए लगातार आरबीआई के संपर्क बनाया जा रहा है। पीएनब , एसबीआई, सेंट्रल ब ंक, यूको, इलाहाबाद और यूनियन बैंक समेत अन्य बैंकों की समस्या बनी हुई है। अगर कैश की स्थिति ऐसे बनी रही तो ग्राहकों को संभालना मुश्किल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी