सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यवसायी की मौत

रोसड़ा-हसनपुर पथ के दौलतपुर गांव के निकट बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में हसनपुर बाजार के 72 वर्षीय प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल चौधरी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:24 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यवसायी की मौत
सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यवसायी की मौत

समस्तीपुर । रोसड़ा-हसनपुर पथ के दौलतपुर गांव के निकट बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में हसनपुर बाजार के 72 वर्षीय प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल चौधरी की मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त व्यवसायी के भतीजे की शादी 22 फरवरी को होने वाली थी। इस शादी की तैयारी के सिलसिले में वे अपने स्टाफ के साथ बाइक पर सवार होकर रोसड़ा बाजार गए। वहां से लौट रहे थे कि दौलतपुर के समीप तेज रफ्तार से ट्रक से बचने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ईंट से जा टकराई। जिसमें चालक और व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए रोसड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने व्यवसायी की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरी ओर उक्त व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर इलाके में फैलते ही अंतिम के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके असामयिक निधन पर डॉ. जीडी विमल, चंद्रदेव चौधरी, गो¨वद अग्रवाल, श्रवण रूंगटा, उपेंद्र चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, बिरला चौधरी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी