सर्राफा व्यवसायी संघ ने सुरक्षा को लेकर डीएसपी को सौंपा मांग पत्र

आए दिन सर्राफा व्यवसायी के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायी संघ ने डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय से मुलाकात कर व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:08 AM (IST)
सर्राफा व्यवसायी संघ ने सुरक्षा को लेकर डीएसपी को सौंपा मांग पत्र
सर्राफा व्यवसायी संघ ने सुरक्षा को लेकर डीएसपी को सौंपा मांग पत्र

समस्तीपुर । आए दिन सर्राफा व्यवसायी के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायी संघ ने डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय से मुलाकात कर व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिसमे बताया कि सीमावर्ती जिला बेगूसराय जिला के तेघड़ा बाजार में दिनदहाड़े सर्रा़फा व्यवसायी के साथ हुई करोड़ों की लूट की घटना से शहर के सर्रा़फा व्यवसायी में भय बना हुआ है। शहर की सुरक्षा की मांग करते हुए शहर में प्रवेश पथ पर बेरिकेडिग करने, चेकपोस्ट बनाने एवं गश्ती में तेजी की मांग की। जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सहमति जताते हुए जल्द ही शहर के सभी प्रवेश मार्गो में बेरिकेडिग लगाते हुए चेकपोस्ट बनाने एवं अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। साथ ही विगत माह सर्रा़फा व्यवसायी हरिओम प्रसाद से हुई लूट की राशि की बरामदगी जल्द से जल्द करने की बात कही। डीएमपी ने अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय लोगो से संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों के बारे में नि:संकोच जानकारी देने एवं सहयोग करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद, सचिव विनोद कुमार प्रसाद, संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, हरिओम प्रसाद, संजय सोनी, संजय कुमार, शम्भू सोनी, अनिल सोनी, रजनीश कुमार, मुकेश ठाकुर, कर्मचन्द प्रसाद मिटू, श्रीराम, उमेश ठाकुर, आशीष कुमार थे।

chat bot
आपका साथी