पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल, रेफर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभुपट्टी गांव के समीप एक बाइक सवार युवक को पिकअप ने पीछे से ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 11:01 PM (IST)
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल, रेफर

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभुपट्टी गांव के समीप एक बाइक सवार युवक को पिकअप ने पीछे से ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर उसकी धुनाई करते हुए समस्तीपुर-ताजपुर पथ को जाम कर दिया। हालांकि कुछ लोगों की पहल पर चालक को एक कमरे में बंद करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। युवक की पहचान गांव स्थित ठाकुरवाड़ी के पुजारी अनंत शुक्ल के पुत्र अमित शुक्ल के रूप में की गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि जख्मी युवक सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठकर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच अनियंत्रित पिकअप ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। इससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों का कहना था कि युवक पुजारी का बेटा है। वह काफी गरीब है। पिकअप मालिक से उसके इलाज में जो खर्च दिलवा दीजिए। पुलिस ने पिकअप मालिक से इलाज की रकम दिलाने का भरोसा जाम कर रहे लोगों को दिया। उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। वहीं पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में चालक को थाना ले आयी। पिकअप चालक राजीव कुमार ने बताया कि वह नालंदा के कुशियामा का रहने वाला है। चालक का कहना था कि गाड़ी का स्टेय¨रग फेल होने के कारण पिकअप अनियंत्रित हो गया था। जिस कारण दुर्घटना हुई।

chat bot
आपका साथी