Bihar Inter Exam: इंटर परीक्षा में अचानक पहुंच गए अधिकारी, पहले दिन कदाचार के आरोप में दो छात्र निष्कासित

Bihar Inter Exam कदाचार के आरोप में अलग-अलग परीक्षा केंद्र से दो छात्र को निष्कासित कर दिया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली के दौरान कदाचार के मामले निष्कासित किया गया है। इसमें एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर तथा दूसरा अल्फा मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ में किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए दोनों छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया है।

By Mukul KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2024 02:34 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2024 02:34 PM (IST)
Bihar Inter Exam: इंटर परीक्षा में अचानक पहुंच गए अधिकारी, पहले दिन कदाचार के आरोप में दो छात्र निष्कासित
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
  • समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी गई

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में इंटर की परीक्षा 76 केंद्रों में शुरू हुई। अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कदाचार के आरोप में अलग-अलग परीक्षा केंद्र से दो छात्र को निष्कासित कर दिया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली के दौरान कदाचार के मामले निष्कासित किया गया है।

इसमें एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर तथा दूसरा अल्फा मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ में किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए दोनों छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया है।

जिले में 76 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है। कड़ी सुरक्षा में समस्तीपुर अनुमंडल के अलावे रोसड़ा, दलसिंहसराय एवं पटोरी में बनाया गया है। परीक्षा के कारण समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी गई है।

शहर में अलग-अलग परीक्षा केंद्र के समीप सड़क किनारे छात्रों एवं अभिभावकों के वाहन पार्किंग किए जाने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी हुई है। परीक्षा केंद्रो के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम लोगों को भी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Politics: 'जब तक मुरेठा नहीं खुलता, तब तक...', NDA के पुराने साथी ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- फिर होगा बिहार में उलटफेर

Tejashwi Yadav: 'अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी...', ED के एक्शन पर गुस्से से लाल हुए तेजस्वी यादव; निकाल डाली अपनी भड़ास

chat bot
आपका साथी