सदर अस्पताल में पुराने व अनुपयोगी उपकरणों की लगी बोली

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में शनिवार को पुराने एवं अनुपयोगी उपकरणों सामानों की डाक से बोली हुई। इसमें कबाड़ का कार्य करने वाले उच्चतम बोली लगाने वाले पांच लोग सम्मिलित हुए। इसमें दो लाख 68 हजार रुपये मूल्य का निर्धारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:14 AM (IST)
सदर अस्पताल में पुराने व अनुपयोगी उपकरणों की लगी बोली
सदर अस्पताल में पुराने व अनुपयोगी उपकरणों की लगी बोली

समस्तीपुर । सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में शनिवार को पुराने एवं अनुपयोगी उपकरणों सामानों की डाक से बोली हुई। इसमें कबाड़ का कार्य करने वाले उच्चतम बोली लगाने वाले पांच लोग सम्मिलित हुए। इसमें दो लाख 68 हजार रुपये मूल्य का निर्धारित किया गया। विदित हो कि सदर अस्पताल में वर्षों से पुराने सामानों का ढेर लगा हुआ था। इस वजह से परिसर में कचरा का अंबार लगा हुआ था। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में ही जिलाधिकारी से अनुमति लेकर बेचने का निर्णय लिया गया था। टीम में सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र, डीसीएलआर, उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकांत, डीपीएम एसके दास, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद शामिल रहे। विदित हो कि पुराने एवं अनुपयोगी उपस्कर जैसे कुर्सी, टेबुल, लेबर टेबुल, आयरन बेड, लकड़ी एवं लोहा का आलमीरा, फ्रीज, एसी, साइड लॉकर, आई ओटी का सामान, एस्ट्रलाइजर, टूल्स, बाल्टी, बेसिन, कूलर आदि सामान था। डाक में सम्मिलित होने के लिए कबाड़ का कार्य करने वाले निबंधित लोगों को सम्मिलित किया गया। निर्धारित नियम के अनुसार पांच लोग सम्मिलित हुए। जिनके पास रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल के नाम से पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर पहुंचे थे। उच्चतम बोली लगाने वाले को निर्धारित राशि एक सप्ताह के अंदर खाते में जमा करते हुए उठाव करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी