बांस के खंभे से हो रही विद्युत आपूर्ति, विभाग लाचार

सरायरंजन प्रखंड की जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत स्थित वार्ड 6 में विगत दो वर्षों से बांस के खंभे से विद्युत आपूर्ति हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल है क्योंकि बांस के खंभे से विद्युत आपूर्ति होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:55 PM (IST)
बांस के खंभे से हो रही विद्युत आपूर्ति, विभाग लाचार
बांस के खंभे से हो रही विद्युत आपूर्ति, विभाग लाचार

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड की जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत स्थित वार्ड 6 में विगत दो वर्षों से बांस के खंभे से विद्युत आपूर्ति हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल है, क्योंकि बांस के खंभे से विद्युत आपूर्ति होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार सहायक विद्युत अभियंता सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया है। फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताते चलें कि विद्युत उपभोक्ताओं ने पहली बार 11 जुलाई 2018 को आवेदन दिया था। दूसरा आवेदन 22 मई 2019 को दिया गया। आवेदन के आलोक में विभागीय अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया। परंतु अभी तक जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश गहराता जा रहा है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में विजय कुमार दास, उमेश दास, साधना देवी, राजकुमार दास, संगीता देवी, अनिल कुमार, उषा देवी, सावित्री देवी सहित दो दर्जन उपभोक्ताओं के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी