अल्पसंख्यक समाज को एनडीए की उपलब्धि के बारे में जागरूक करने की अपील

शहर के मालगोदाम चौक के समीप शनिवार को लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:07 AM (IST)
अल्पसंख्यक समाज को एनडीए की उपलब्धि के बारे में जागरूक करने की अपील
अल्पसंख्यक समाज को एनडीए की उपलब्धि के बारे में जागरूक करने की अपील

समस्तीपुर । शहर के मालगोदाम चौक के समीप शनिवार को लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शहनवाज कैफी सम्मिलित हुए। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर अल्पसंख्यक समाज को जागरूक करने की अपील की। साथ ही एनडीए सरकार की उपलब्धि के बारे में जन-जन को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ठगने का काम कर रही है। प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया। लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पास कराकर अल्पसंख्यक महिलाओं को सम्मान देने का महत्वपूर्ण पहल किया है। जिस कारण बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं लोजपा से जुड़ रही है। लोजपा स्थापना काल से ही अल्पसंख्यक समाज के लिए अग्रणी भूमिका में रहा है। मौके पर डॉ. निगाह अहमद, जितेंद्र कुशवाहा, मो. गुल्लेज, मो. इकबाल, फिरोज, राज किशोर हजारी, उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, मो. आलमगीर, रीना सहनी, रीता पासवान, मधुबाला सिन्हा, जीवछ पासवान, राजा पासवान, राजीव कुमार, मो. इम्तेयाज, मो. दुलारे, हदीशा खातून, मुर्सरत अंजूम, शबनम खातून, यासमीन, शहनाज खातून, मो. वसीम, मो. आसिफ इकबाल, मो. मुन्ना, राम एकबाल पोद्दार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मो. फैयाज आलम ने की। संचालन जिलाध्यक्ष मो. फिरोज ने किया।

chat bot
आपका साथी