परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापसी की मांग पर आइसा ने निकाला विरोध मार्च

सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा शुल्क वृद्धि वापस लेने का नारे लगाते हुए शहर में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडा बैनर लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विरोध जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 15 Aug 2019 12:17 AM (IST)
परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापसी की मांग पर आइसा ने निकाला विरोध मार्च
परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापसी की मांग पर आइसा ने निकाला विरोध मार्च

समस्तीपुर । सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा शुल्क वृद्धि वापस लेने का नारे लगाते हुए शहर में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडा, बैनर लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विरोध जुलूस निकाला। जुलूस शहर के स्टेडियम गोलंबर से शुरू हुआ। जिसमें शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते मुख्यालय का भ्रमण कर ओवरब्रिज चौराहा पहुंचे। यहां विरोध जुलूस सभा में तब्दील हो गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने की। राजू झा, दीपक यादव, मनीष यादव, लोकेश राज, अनील कुमार, सुमन सौरभ, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, अन्नु प्रिया, राम सिंह, आशिष देव, जगन्नाथ कुमार, शकील, गोलू, मैक्स समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष सुनील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा से आम छात्रों खासकर दलित, आदिवासी कमजोर समुदाय से आने वाले छात्रों को बेदखल करने की साजिश कर रही है। एक ओर तो सरकार दलित हितैषी होने का नौटंकी कर रही है वहीं दूसरी ओर दलित आदिवासी छात्रों के सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा की अप्रत्याशित वृद्धि करती है। लोकेश राज ने मांग किया कि सरकार सबके लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान करे साथ ही सीबीएसई परीक्षा शुल्क में 24 गुणा की गई शुल्क वृद्धि वापस लें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रीति कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने अन्य छात्र संगठनों से भी छात्र हित में सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की अपील की। आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी