84 कार्टन शराब, देसी कट्टा के साथ 80 हजार नकदी बरामद

हसनपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बल्लहपुर गांव में छापेमारी कर एक कंटेनर ट्रक सहित एक कमरे में छिपाकर रखी गई 84 कार्टन अंग्रेजी शराब एक लोडेड देसी कट्टा और 80 हजार रुपए नकद बरामद करने में सफलता पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:27 AM (IST)
84 कार्टन शराब, देसी कट्टा के साथ 80 हजार नकदी बरामद
84 कार्टन शराब, देसी कट्टा के साथ 80 हजार नकदी बरामद

समस्तीपुर । हसनपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बल्लहपुर गांव में छापेमारी कर एक कंटेनर ट्रक सहित एक कमरे में छिपाकर रखी गई 84 कार्टन अंग्रेजी शराब, एक लोडेड देसी कट्टा और 80 हजार रुपए नकद बरामद करने में सफलता पाई है। दो मोबाइल फोन के साथ यूपी और राजस्थान के शराब धंधेबाजों सहित कुल छह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में बल्लहपुर गांव के बबलू यादव, साजन यादव, सुरेंद्र सदा व संजीव सदा, यूपी के कंटेनर ट्रक चालक नरेश कुमार और उपचालक राजस्थान के अरवल जिला निवासी ज्ञान सिंह यादव बताया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि बल्लहपुर के बबलू यादव और साजन यादव द्वारा अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सादे लिबास में बल्लहपुर गांव पहुंचकर संजीव सदा के घर पर छापेमारी की। जिसमें उसके घर से 71 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली तो बिछावन के नीचे रखे एक लोडेड देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन के साथ बबलू यादव और साजन कुमार यादव को धर दबोचा गया। उसके बाद पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रखी 13 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक नरेश कुमार और उपचालक को 80 हजार रुपये नकद राशि के साथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष चन्द्रकात गौरी ने बताया कि सभी गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम और आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी