7,46,027 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

रविवार 18 नवंबर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:12 PM (IST)
7,46,027 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक
7,46,027 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

समस्तीपुर । रविवार 18 नवंबर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान की सफलता को लेकर सिविल सर्जन डॉ. विवेकानंद झा के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने टीम गठित की है। इसमें विभूतिपुर, बिथान, दल¨सहसराय, हसनपुर, कल्याणपुर, खानपुर, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर, मोरवा, पटोरी, पूसा, रोसड़ा, समस्तीपुर, समस्तीपुर रेलवे, समस्तीपुर शहरी, सरायरंजन, शिवाजीनगर, ¨सघिया, ताजपुर, उजियारपुर, विद्यापतिनगर व वारिसनगर में व्यवस्था की गई हैं। विभाग की ओर से 8,37,085 घरों में 7,46,027 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिले के 1834 गांव में 397 बार्डर एरिया, 306 चिमनी भट्ठी, 326 हाट के स्थानों को चिन्ह्त किया गया हैं। साथ ही अभियान की सफलता के लिए कुल 2511 लोगों को शामिल किया गया हैं। इसमें हाउस टू हाउस में 2064 टीम, 249 ट्रांजिट टीम, 114 मोबाइल टीम, 84 वन मैन टीम को लगाया गया हैं। टीम पर निगरानी रखने को लेकर 776 सुपरवाइजर, 141 सब डिपो को भी तैनात किया गया हैं।

chat bot
आपका साथी