जिले में फिर मिले 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज

समस्तीपुर। कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 12:39 AM (IST)
जिले में फिर मिले 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में फिर मिले 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज

समस्तीपुर। कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले के अलग-अलग स्थानों में कोरोना की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को रिपोर्ट जारी की गई। इसमें 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3594 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। होम आइसोलेशन में रहने वालों से मोबाइल पर संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3594 हो गई हैं। इसमें से अब तक 3140 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि, एक्टिव मामले 430 हैं। कोरोना से अभी तक 24 मौतें भी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी