जिले में फिर मिले 17 पॉजिटिव मरीज

कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले के अलग-अलग स्थानों में मंगलवार को कोरोना की जांच की गई। इसमें 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:26 AM (IST)
जिले में फिर मिले 17 पॉजिटिव मरीज
जिले में फिर मिले 17 पॉजिटिव मरीज

समस्तीपुर । कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यों-ज्यों जांच का दायरा बढ़ा वैसे-वैसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले के अलग-अलग स्थानों में मंगलवार को कोरोना की जांच की गई। इसमें 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क, कंटेनमेंट जोन, लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 जांच की गई। कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2205 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कुल 68 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। होम आइसोलेशन में रहने वालों में से 809 लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। इसकी पुष्टि डीपीआरओ ने की। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2205 हो गई हैं। इसमें से 15 की मौत हो चुकी है जबकि 1338 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। इससे अब जिले में 857 एक्टिव मरीज बचे हैं। इनमें 834 होम आइसोलेशन में रह रहे है जबकि, 13 मरीज स्वास्थ्य आइसोलेशन में रह रहे है।

chat bot
आपका साथी