समस्तीपुर में फिर मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। इससे लोगों में काफी दहशत है। शुक्रवार को जिले में बड़ी संख्या में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव जारी की गई। इसका कारण यह भी है कि जाच की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 12:52 AM (IST)
समस्तीपुर में फिर मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव
समस्तीपुर में फिर मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

समस्तीपुर । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। इससे लोगों में काफी दहशत है। शुक्रवार को जिले में बड़ी संख्या में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव जारी की गई। इसका कारण यह भी है कि जाच की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए। जबकि, पिछले पाच दिनों की रिपोर्ट भी शुक्रवार को ही जारी की गई। जिसमें कुल 73 मामले सामने आए। इनमें समस्तीपुर के 38, पटोरी के 12, दलसिंहसराय के 11, कल्याणपुर के तीन, ताजपुर, सरायरंजन व पूसा के दो-दो, उजियारपुर व वारिसनगर के एक-एक और सहरसा जिले का रहने वाले एक व्यक्ति संक्रमित बताए गए हैं। सभी की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन ने जारी की है। इसकी पुष्टि डीपीआरओ ने की है। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूरी का पालन करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 869 हो गई है। इसमें से 12 की मौत हो चुकी है, जबकि 495 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे अब जिले में 362 एक्टिव मरीज बचे हैं।

chat bot
आपका साथी