ट्रेन में गायब लाखों का सामान मिला

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर रविवार को आरपीएफ ने एक रेलकर्मी के गायब सामान को उसे सौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:06 AM (IST)
ट्रेन में गायब लाखों का सामान मिला
ट्रेन में गायब लाखों का सामान मिला

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर रविवार को आरपीएफ ने एक रेलकर्मी के गायब सामान को उसे सौंपा। बैग में दो लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, जरूरी कागजात, कपड़े व नगदी थे। सामान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और एमएम रहमान की मौजूदगी में सौंपा गया। आम्रपाली एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान रेलकर्मी का ट्रॉली बैग बरौनी जंक्शन के समीप गायब हो गया था।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पीपरा कनक गांव निवासी रेलकर्मी अरुण कुमार शर्मा कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में बोगी संख्या एस 7 में यात्रा कर रहे थे। वे कटिहार से गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। यात्रा के दौरान बरौनी स्टेशन के समीप उनका बैग गायब हो गया। ट्रेन के मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने कंट्रोल में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार अज्ञात चोर ने उनका बैग चुराया था, जिसे वह ट्रेन से उतारने का प्रयास कर रहा था, लेकिन आरपीएफ की गश्ती टीम को देखने के बाद चोर बैग छोड़ उतर गया। बोगी संख्या एस 8 के यात्रियों ने बैग को लावारिस हालत में देखकर समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ जवान से शिकायत की। स्टेशन पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा को यात्री ने बैग सौंप दिया। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। इधर पीड़ित रेलकर्मी बैग गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराने गोरखपुर राजकीय रेल थाना पहुंचे। वहां पर उन्हें बैग बरामदगी की सूचना दी गई। इस पर उन्होंने रविवार को समस्तीपुर स्टेशन पहुंच बैग की पहचान की। पहचान के बाद उसमें सामान का मिलान किया गया। इसके बाद आरपीएफ ने उन्हें बैग सौंप दिया। रेलकर्मी ने बताया कि बैग में सोने के दो मंगलसूत्र, एक माला, चार अंगूठी, एक झुमका, एक बाली, दो लॉकेट, चांदी के दो पायल, चार जोड़ी बिछिया, चांदी की एक कंगन, 1500 रुपये नगद, साड़ी और नए कपड़े थे।

chat bot
आपका साथी