आधारपुर ने हीरो कप पर जमाया कब्जा

समस्तीपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में चल रहे मनोज राय स्मृति हीरो क्रिकेट कप टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 01:21 AM (IST)
आधारपुर ने हीरो कप पर जमाया कब्जा
आधारपुर ने हीरो कप पर जमाया कब्जा

समस्तीपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में चल रहे मनोज राय स्मृति हीरो क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विश्वनाथ एलेवन आधारपुर की टीम ने सेवन स्टार क्रिकेट क्लब चकहबीब दल¨सहसराय की टीम को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आधारपुर की टीम ने बेलाल के द्वारा 20 गेंदों पर 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से बनाए गए 54 रन तथा सन्नी के 27 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से बनाए गए 49 रनों के मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। वहीं जवाब में खेलने उतरी चकहबीब की टीम ने गो¨वदा के धुंआधार 30 गेंदों पर 8 छक्के व 3 चौकों की मदद से 70 रन के बावजूद निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन हीं बना सकी। चकहबीब के अनुप्रकाश ने हार में महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए 33 गेंद खेलकर मात्र 20 रन बनाए। मैच में विजय कुमार व शिवसागर बजरंगी ने निर्णायक, संतोष कुमार व ताज बाबू ने कमेंटेटर, सन्नी व सोनू ने स्कोरर की भूमिका निभाई। आधारपुर के माही द्वारा 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मैन ऑफद मैच का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में स्थानीय गणमान्य लोगों के द्वारा विजेता टीम को कप व हीरो बाइक तथा उपविजेता टीम को कप व कूलर प्रदान किया गया। मौके पर भाजपा उत्तरीमंडल के अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, सरपंच नागेश्वर राय, कौशल किशोर राय, संजय रजक,विनय कुमार जायसवाल, ईरशाद अहमद, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी