गहरे पानी में डूबने से अबोध की मौत

समस्तीपुर : थाने के मोगलचक गांव में एक अबोध की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई। घटना मंगलवार के दोप

By Edited By: Publish:Wed, 18 May 2016 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2016 11:13 PM (IST)
गहरे पानी में डूबने से अबोध की मौत

समस्तीपुर : थाने के मोगलचक गांव में एक अबोध की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई। घटना मंगलवार के दोपहर की बताई गई है। जहां इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ¨कतु उसे बचाया नहीं जा सका। प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव के विजय सहनी का 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार घर के समीप ही बने मौन में खेलते-खेलते लुढ़क गया। जहां गहरे पानी में चला गया। इसी दौरान उसकी मौत होने की बात बताई जाती है। काफी देर बाद किसी चरवाहे की नजर उस शव पर पड़ी जो पानी के ऊपर उबला रहा

था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों की हालात गंभीर बनी है। वहीं मां सबिता देवी अपने अवोध पुत्र के शव को देख बदहवास है।

chat bot
आपका साथी