पोस्टकार्ड के जरिए बच्चों ने दी कलाम को श्रद्धांजलि

समस्तीपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल के दो सौ बच्चों ने 17 मई को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को पोस्टकार

By Edited By: Publish:Tue, 17 May 2016 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2016 11:20 PM (IST)
पोस्टकार्ड के जरिए बच्चों ने दी कलाम को श्रद्धांजलि

समस्तीपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल के दो सौ बच्चों ने 17 मई को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को पोस्टकार्ड के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। मुजफ्फपुर जोन के निदेशक एसके झा के निर्देश पर पूरे देश में चल रहे इस अनूठे अभियान में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसका विस्तृत आयोजन उनके प्रथम श्रद्धांजलि दिवस यानी 27 जुलाई को होगा। इसमें पूरे देश से आये 84000 पोस्टकार्ड का प्रदर्शन ललितकला अकादमी दिल्ली में किया

जायेगा। डीएवी के प्राचार्य डॉ. आर के त्रिपाठी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। बच्चों का

उत्साहव‌र्द्धन करते हुए उन्हें अपनी भावनाओं को कलाकृति एवं शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त करने को

कहा। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार एवं अरूण कुमार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी